बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मैदान में बड़े बड़े दिग्गज नेता अपना दम दिखाने उतर रहे हैं। इसी बीच बुरहानपुर में हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा है। एआईएमआईएम अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। सोमवार देर शाम स्थानीय इकबाल चौक में एआईएमआईएम नेता व महाराष्ट्र के औरंगाबाद सांसद इम्तियाज जलील ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस मुसलमानों को टिकट ही नहीं देती उनसे केवल दरिया कुर्सिया उठवाने का काम करती हैं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद इम्तियाज जलील ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से सवाल करते हुए कहा क्या कारण है मप्र गुजरात कर्नाटक से एक भी अल्पसंख्यक मुस्लिम सांसद नहीं है। कांग्रेस मुसलमानों को टिकट ही नही देती वो केवल दरिया कुर्सिया उठवाने का काम करती है। दिग्विजय सिंह के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मप्र में 230 विधानसभा सीट है, जिसमें से कांग्रेस ने सिर्फ 2 ही मुसलमानों को टिकट दिया हैं।
उन्होंने कहा कि, तेलंगाना में बीजेपी कांग्रेस लंबे समय से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन टीआरएस व एआईएमआईएम को नहीं हरा पाएं। अब तेलंगाना में दोनों पार्टियों को हराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस अघोषित रूप से मिलकर चुनाव लड़ रहे है। अगर एआईएमआईएम मप्र में 50 सीटों पर भी चुनाव लड़ना चाहती तो कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा हमने तो मप्र में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने मुसलमानों को टिकट वितरण में नाइंसाफी की वैसे हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया।
उन्होंने कहा जनता का उनकी पार्टी को कांग्रेस की तुलना में अच्छा समर्थन मिल रहा है। इसका प्रमाण है हमारी सभाओं में जनसैलाब और दिग्विजय सिंह जैसे पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में सन्नाटा है। एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम कहे जानें पर उन्होंने कहा जब-जब कांग्रेस चुनाव में हारती है तो उसका ठीकरा एमआईएम पर फोडती है। उन्होंने दावा किया की 3 दिसंबर को मप्र विधानसभा के आसमान में पतंग उड़ती नजर आएगी। तेलंगाना चुनाव पर उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सलाह है कि तेलंगाना में बीजेपी अपना समय खराब न करें। वहां 2 अंक में भी सीटे हासिल नहीं कर पाएंगी। कांग्रेस धर्म की राजनीति करने के आरोप पर सांसद ने कहा कांग्रेस सभी समाज के प्रतिनिधित्व की बात करती है। लेकिन मुसलमानों के जहां प्रतिनिधित्व की बात आती है तो उसे नकार देती है। उन्होंने दिग्विजय सिंह व कमलनाथ पर मुसलमानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक