सीहोर/बुधनी. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. चुनाव से पहले राजनैतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे. जहां उन्होंने मां नर्मदा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

MP Assembly Election 2023: अखिलेश यादव ने एमपी में की ताबड़तोड़ जनसभाएं, कहा- समाजवादियों को मौका मिला तो कराएंगे जातीय जनगणना

बुधनी में अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “सपा पहले यहां जीती थी सरकार बनवाई थी. इस बार पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी. जिस तरह भाजपा के लोग नाम नहीं ले रहे हैं मुख्यमंत्री जी का जरूरी नहीं यही मुख्यमंत्री बने.”

MP Assembly Election 2023: बैतूल में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है

सपा अध्यक्षने कहा, “मुझे उम्मीद है हम लोगों को आशीर्वाद मिलेगा. राजनीत में पहली बार देखने को मिला है जिनका प्रमोशन होना चाहिए था उनका डिमोशन हो गया. जिन्हें मंत्री बनना चाहिए था वो विधानसभा चुनाव लड़ रहे, जो सांसद हैं वो चुनाव लड़ रहे हैं.”

MP Assembly Election 2023: अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ये बंटाधार और करप्शन नाथ की घर जाने वाली है

अखिलेश यादव ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सर्वोत्तम नेताओं ने हमेशा हमारे क्षेत्र की बुराई की, इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है उनके क्षेत्र को देखे. लगभग 20 साल सरकार चली बीजेपी की, कितने लोगों को नौकरी मिल गई? क्या महंगाई कम हो गई? क्या किसानों को सुविधाएं मिल रही है?”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus