यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में स्थित पॉपकॉर्न और कुरकुरे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फैक्ट्री नितिन ट्रेडर्स के नाम से संचालित थी। 

MP के मंत्री महेंद्र सिसोदिया के 22 हजार करोड़ के विकास कार्यों की खुली पोल: गड्ढों और कीचड़ में हिचकोले खाकर गांव पहुंची नेताजी की गाड़ी, खुद के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे तो जनता ने घेरा

जानकारी के मुताबिक माधव नगर थाने के इमलिया में नितिन ट्रेडर्स के नाम से एक फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। यहां पॉपकॉर्न और कुरकुरे बनाया जाता है। अचानक फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगी। इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। 

BJP प्रत्याशी ने की जिला बनाने की घोषणा: कहा- चुनाव जीतते ही बनाऊंगा जिला, समर्थन में जनसभा करने पहुंचे CM योगी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला

घटनास्थल पर कटनी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम कमिश्नर आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को दे रहे निर्देश। हालांकि आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आशंका है कि आगजनी की घटना से बड़ा नुकसान हुआ है। आग बुझने के बाद मुआयना कर जांच की जाएगी कि आखिर आग लगने की वजह क्या थी।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus