गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिला में पंचायत मंत्री के 22 हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आ रही है। मंत्री महेंद्र सिसोदिया एक तरफ क्षेत्र में करोड़ों रुपयों का विकास होने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण लंबे समय से बेहतर विकास और सड़क की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मंत्री जी तो तब फंस गए जब वह 3 दिन बाद होने वाले चुनाव के लिए वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान उनकी ही जनता ने उन्हें घेर लिया और गांव के हालातों की असलियत उनके सामने रख दी।   

कीचड़ की सड़क से होकर निकली मंत्री की गाड़ी 

गुना जिले के बमोरी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान में पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया अपनी ही विधानसभा में पहुंचे तो नयागांव में ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। जिस गांव में 22 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कर वोट जुटाने की उम्मीद जताई जा रही थी वहां दूर-दूर तक सड़क का नामों निशान तक नहीं था। बारिश के बाद भी गांव में कीचड़ बिछी हुई है। खुद मंत्री की गाड़ी कीचड़ और गड्ढों के बीच हिचकोले खाकर वहां से निकली। 

बीजेपी प्रत्याशी का रंगदारी करते VIDEO वायरल: युवक को कॉलर पकड़ कर दिया धक्का, कहा- ज्यादा बात मत कर नहीं तो…  

सड़कों के नाम पर केवल खानापूर्ति 

जहां डामर की सड़कें बननी थी वहां केवल खानापूर्ति कर इसे छोड़ दिया गया है। साथ ही ठेकेदार नालियां बनाना ही भूल गए। गांव वालों का आरोप है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरपंच और सेक्रेटरी कमीशन की मांग करते हैं। यहां रोजगार के लिए कुछ प्रयास नहीं किए गए हैं तो वहीं उनके हिस्से का राशन दबंगों को दिया जा रहा है। गांव वालों का ये भी आरोप है कि इस संबंध में कई बार मंत्री से शिकायत की गई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती। 

MP में चुनाव प्रचार का अंतिम दौर: प्रत्याशियों के परिवार ने संभाली कमान, अस्पताल में भर्ती तोमर की पत्नी ने किया जनसंपर्क

कैसे मांगेंगे वोट 

आगामी कुछ दिनों बाद प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र की जनता से वोट जुटाने उनके द्वार पहुंच रहे हैं ऐसे में करोड़ों के विकास का दावा करने वाले नेता आखिर कैसे जनता से वोट हासिल कर पाएंगे।

BJP प्रत्याशी ने की जिला बनाने की घोषणा: कहा- चुनाव जीतते ही बनाऊंगा जिला, समर्थन में जनसभा करने पहुंचे CM योगी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला

पहले भी कर चुके हैं वोट के बदले सड़क का वादा 

बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री पहले भी जनता से वोट के बदले सड़क का वादा कर चुके हैं। हालांकि इस बार भी उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। ग्रामीण ने उनसे सड़क की मांग की तो मंत्री अजीबो-गरीब बयान देते नजर आये। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें सिसोदिया ग्रामीणों से कहते हैं कि उन्होंने एक ऐसी बटन लगाई है, जिसे दबाने से रोड बन जाएगी, तालाब बन जाएगा। मंत्री सिसोदिया की बात सुनकर ग्रामीण भी भौंचक्के रह जाते हैं। वीडियो जून महीने का है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus