यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में अभी चुनावी माहौल गर्म है, ऐसे में प्रत्याशियों की छोटी सी गलती भी उन पर भारी पड़ सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि कटनी जिले से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बीजेपी प्रत्याशी एक युवक के साथ रंगदारी करते दिख रहे है।

MP Election 2023: कमलनाथ बोले- कांग्रेस युवाओं की मांग अनुसार प्रदेश में “सरकारी भर्ती का कानून” बनाएगी

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुड़वारा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व प्रत्याशी संदीप जायसवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वे युवक के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में संदीप जायसवाल युवक को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ज्यादा बात मत कर नहीं तो समझाया फिर और कॉलर पकड़ कर धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान किसी ने इसे रिकार्ड कर वायरल कर दिया।

MP Assembly Election 2023: बैतूल में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है

वहीं इधर वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने बिजयराघवगढ़ विधानसभा और मुड़वारा विधानसभा पर घटे घटनाक्रम को लेकर सफाई दी है। उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है, वे इस विषय पर जांच कराने बात कही है। हालांकि चुनावी माहौल के बीच इस तरह के वीडियो पार्टी और खुद प्रत्याशी के लिए मुसीबत खड़े कर देते है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus