मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने आज बुधनी पहुंचे थे। लेकिन सभा स्थल पर कुर्सियां खाली देख वे बिना भाषण दिए ही वापस लौट गए। सीएम शिवराज के गढ़ में आयोजित सपा की सभा में गिनती के लोग ही पहुंचे थे। इसी वजह से अखिलेश यादव ने बुधनी नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना कर लौटना ही उचित समझा।

बीजेपी प्रत्याशी का रंगदारी करते VIDEO वायरल: युवक को कॉलर पकड़ कर दिया धक्का, कहा- ज्यादा बात मत कर नहीं तो…  

हालांकि उन्होंने मीडिया से जरूर बात की। मीडिया से चर्चा में अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने मिर्ची बाबा की तुलना योगी आदित्यनाथ से कर दी। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा यूपी वाले बाबा से कम नहीं है। अगर दोनों को एक साथ खड़ा कर दिया जाए तो हमारे वाले 20 निकलेंगे और वो 19 ही रहेंगे।

MP Assembly Election 2023: AIMIM सांसद ने दिग्विजय-कमलनाथ पर लगाया आरोप, कहा- मुसलमानों के साथ भेदभाव करती है कांग्रेस

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इनके पास कोई सीएम चेहरा नही है। हम सामान्यत: देखते हैं कि राजनीति में प्रमोशन होता है लेकिन मध्य प्रदेश पहला ऐसा पहला प्रदेश है, जहां राजनीति में डिमोशन हुआ है। केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतार दिया गया है। समाजवादी महिला पेंशन की कॉपी करके यह लाडली बहना चला रहे। 

वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि I.N.D.I.A.  है, लेकिन विधानसभा चुनाव में नहीं है। भविष्य क्या होगा, वह आगे तय होगा। हमारा गठबंधन PDA है। एनडीए को PDA हराएगा। PDA मतलब पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक आदिवासी हैं। उन्होंने कहा कि हमें संविधान बचाना है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus