Rajasthan Election: राजस्थान में आज से भाजपा के धुआंधार प्रचार की शुरूआत हो चुकी है। आने वाले कुछ दिनों तक भाजपा के सभी स्टार प्रचारक राजस्थान में चुनावी कमान थामें सभा या रोड शो करते नजर आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आज पीएम नरेंद्र मोदी बायतू में फिर 18 को भरतपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 16 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे।
इसी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य स्टार प्रचारक राजस्थान में प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।
गृहमंत्री शाह 16 नवंबर को टोंक जिले की देवली, राजसमंद के चारभुजा जी, देवगढ़ के भीम में जनसभा को संबोधित करेंगे। 17 नवंबर को बूंदी के हिंडोली में पेज की बावड़ी, मसूदा के विजयनगर और नसीराबाद में आम जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण व किशनगढ़ में रोड-शो का आयोजन भी किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगामी 16 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर जयपुर आएंगी। जहां दोपहर 1:30 बजे सिविल लाईन्स विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं दोपहर 3:20 पर सिविल लाईन्स में महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगामी 16 नवंबर को जयपुर के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में झोटवाड़ा विधानसभा के भरत अपार्टमेंट गांधी नगर में दोपहर 12ः45 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके बाद बस्सी विधानसभा में विजय संकल्प सभा और 4.30 बजे विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के साथ रोड-शो में भाग लेंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को केकड़ी आएंगे। योगी यहां भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कल ग्वालियर जाएंगे CM डॉ. मोहन, संविधान गौरव अभियान के महासंगोष्ठी कार्यक्रम में होंगे शामिल, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
- हैरिंग्टनगंज का भी बदलेगा नाम? मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सुझाए ये दो नाम
- कार से बाघिन को दौड़ाने का Video Viral, नजदीक से कैमरे में कैद करने मची होड़, कलेक्टर ने प्रभावित स्कूल-आंगनबाड़ी में की छुट्टी घोषित
- Rajasthan News: आर्मी में जाना चाहता छात्र, नीट की तैयारी का दबाव झेल नहीं सका, मावठा सरोवर में कूदा
- SHO नहीं, बदमाश है… बेटे के खिलाफ एक्शन पर भड़के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा