Rajasthan News: रायसिंहनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क व चुनावी खर्च लाखों में किया जा रहे हैं. जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी खर्चों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक सबसे आगे चल रहे हैं.
दीपावली पर अब तक चुनावी खर्चों की बात की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक द्वारा 10 लाख 71 हजार 409 रुपए का कुल खर्च किया जा चुका है. इसी तरह सबसे कम खर्च की बात की जाए तो निर्दलीय प्रत्याशी चेतराम नायक द्वारा अभी तक 9420 का कुल खर्च किया गया है . चुनावी खर्चों में दूसरे नंबर पर माने तो भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा 10 लाख 71 हजार 409 रुपए का कुल खर्च कर चुके हैं.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी श्योपत राम मेघवाल के चुनावी खर्ची की बात की जाए तो इस चुनाव में अभी तक वह 8 लाख 69 हजार 994 का खर्च कर चुके हैं. अभी मतदान को करीब 10 दिन का समय बाकी है चुनाव आयोग द्वारा अधिकतम 40 लाख रुपए खर्च करने की छूट दी हुई है.
आगामी दिनों में यह चुनावी खर्च और बढ़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि प्रत्याशियों की अभी सभा बाकी है. चुनावी खर्च भी दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक को गरीब प्रत्याशी बात कर चुनाव प्रचार को लेकर जनता से समर्थन मांगा जा रहा है. लेकिन रायसिंहनगर विधानसभा में चुनावी खर्चों में अभी वह टॉप पर चल रहे हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी भी चुनावी खर्चे में पीछे नहीं है पार्टी प्रत्याशी धनाराम अभी तक 3 लाख 35 हजार 950 का खर्च कर चुके हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हैरिंग्टनगंज का भी बदलेगा नाम? मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सुझाए ये दो नाम
- कार से बाघिन को दौड़ाने का Video Viral, नजदीक से कैमरे में कैद करने मची होड़, कलेक्टर ने प्रभावित स्कूल-आंगनबाड़ी में की छुट्टी घोषित
- Rajasthan News: आर्मी में जाना चाहता छात्र, नीट की तैयारी का दबाव झेल नहीं सका, मावठा सरोवर में कूदा
- SHO नहीं, बदमाश है… बेटे के खिलाफ एक्शन पर भड़के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा
- सोने की चूड़ियां चमकाने के बहाने महिला को लगाया चूना: ठग बोले- अंदर और सामान है तो ले आओ, CCTV में कैद हुए बदमाश