भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. इस बीच भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पत्नी नीलिमा के साथ वोट डाला. शेजवलकर ने नई सड़क स्थित तैरह पंथी धर्मशाला पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर अपनी पत्नी नीलिमा के साथ पैदल ही मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि पोलिंग बूथ पर पहला वोट डाला है. उन्होंने कहा कि इस बार भी भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान करने की अपील की है.
बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ने डाला वोट
वहीं खरगोन बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार भी वोट डालने पहुंचे. उन्हाेंने अपने गृह ग्राम टेमला में वोट डाला. उन्होंने एक तरफा भाजपा की जीत का दावा किया.
आईएएस और आईपीएस पहुंच रहे मतदान करने
वहीं एमपी की VIP पोलिंग बूथ पर वोट देने IAS-IPS पहुंचे. बता दें कि भोपाल के चार इमली में वीआईपी पोलिंग बूथ बनाया गया है. यहीं पर मतदान करने प्रदेश के तमाम सीनियर आईएएस और आईपीएस पहुंच रहे हैं. सीनियर आईएएस मोहम्मद सुलेमान ने अपनी पत्नी के साथ यहां वोट डाला.
इसे भी पढ़ें – एक वोट का एक हजार: AAP प्रत्याशी रानी अग्रवाल के कार्यकर्ताओं का पैसे देकर लुभाने का वीडियो वायरल
AAP की प्रदेश अध्यक्ष ने दिया वोट
सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली विधानसभा की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से रूबरू हुई. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम ज्यादा से सीटों में जीत रहे हैं. रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है. सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकलकर इस महापर्व में मतदान करें.
कांग्रेस से प्रत्याशी कमलेश्वर पटेन ने किया मतदान
वहीं सिहावल विधानसभा के कांग्रेस से प्रत्याशी और सीडब्लूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने भी पत्नी और भाइयों के साथ वोट दिया. उन्होंने सुपेला स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक