रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान अधिकांश इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, लेकिन कुछ-कुछ क्षेत्रों में मतदाताओं में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, जो सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार करने को मजबूर हैं.
महासमुंद जिले के बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनौरडीह आश्रित ग्राम सीतापुर के ग्रामीणों ने चौड़े पक्के सड़क की मांग करते हुए चुनाव बहिष्कार कर दिया. ग्राम सीतापुर में कुल मतदाता 744 है, जिनमें से पुरूष मतदाता 355 और महिला मतदाता 389 हैं. दोपहर 2:30 बजे तक पोलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा था.
इसी तरह सारंगढ़-बिलाईगढ़ में ठेंगागुड़ीवासियों ने भी रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का बहिष्कार किया है. सरिया तहसील अंर्तगत बोरीदा पंचायत के आश्रित ग्राम ठेंगेगुडी के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को लेकर पर्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से वे चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर हैं.
जमीन अधिग्रहण का विरोध
वहीं रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के तहसील तमनार के सारसमाल गांव में ग्रामीणों जमीन अधिग्रहण और जिंदल प्रबंधन द्वारा नौकरी नहीं दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे तक मतदान केंद्रों का रुख नहीं किया था.