- अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह
पंजाब के मुख्यमंत्री आज अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज Government Medical College Amritsar के शताब्दी समारोह में पहुंचे। सी.एम. मान ने यहां नर्सिंग होस्टल व रेडियो थेरेपी बलाक का उद्धाटन किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, डॉ. बलबीर सिंह व हरभजन सिंह भी मौजूद थे। अमृतसर के सरकारी कॉलेज के 100 साल पुरे होने की खुशी में समारोह आयोजन किया गया है, जिसमें सी.एम. मान शामिल हुए है।
इस समागम में सी.एम. मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर डोर स्टेप सर्विस शुरु की जाएगी।
इस मौके पर सी.एम. मान ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है। पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा देना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है। लोगों की सुविधा के लिए आम आदमी क्लिनिक खोले गए हैं। लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। 42 किस्म के टैस्ट व दवाइयां फ्री दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही नर्सों और डॉक्टरों की भर्ती होगी।
इस मौके पर सी.एम. मान ने ऐलान करते हुए कहा कि 27 नवंबर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व डोर स्टेप सर्विस शुरु की जाएगी। लोगों के घर बैठे काम होंगे। उन्हें सरकारी दफ्तारों के चक्क्रर नहीं काटने पड़ेंगे। अधिकारी खुद लोगों के घर आया करेंगे। बहुत सारे दफ्तर बंद कर दिए जाएंगे।
- ‘नशे में झूम ले, मजे में झूम ले…’, बीजेपी नेत्री के घर तेज आवाज में बज रहा था डीजे, मौके पर पहुंची SDM, फिर जो…
- ‘तुम्हारी पंडिताई तुम्हारे @#$% में डाल दूंगा’, भाजपा नेता रिंकू सिंह ने डॉक्टर से किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल
- गुरु गोबिंद विवाह पर्व : नगर कीर्तन में जयकारों और नगाड़ों की गूंज
- नशे के सौदागरों पर नकेल: सिंगरौली में अवैध शराब की पकड़ाई खेप, इंदौर क्राइम ब्रांच ने की भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद
- केंद्रपाड़ा : बदमाशों ने लूटे 12 लाख रुपये के जेवर और नकदी