अंबिकापुर. सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता ने आज अंबिकापुर में जिला सरगुजा के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में आईजी ने आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रूप से एसपी सदानंद कुमार, जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी और थाना व चौकी प्रभारी शामिल हुए.

बैठक में प्रमुख निर्देश…
● लंबित वारंटों की शत प्रतिशत तामीली की जावे।
● अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे।
● आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की जावे।
● आदतन आपराधिक तत्वों के विरुद्ध गुंडा लिस्ट/निगरानी खोलने/जिला बदर/10 नम्बरी बदमाश घोषित करने की कार्यवाही की जावे।
●सभी थाना प्रभारी एक बार पुनः सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करें।
● निर्वाचन कार्य में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जावे।
● बाहर से आने वाले बल के सुरक्षित आवगमन एवं आवास की व्यवस्था की जावे।
● अंतरविभागीय तथा अंतरजिला समन्वय को मजबूत किया जाए।