शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियां फर्जी वोटिंग और मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगा रही थी वहीं अब कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर डाक मतपत्र गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगों के मत पत्र कहां रख दिए गए हैं इसकी जानकारी न ही कलेक्टर को है और न एसडीएम को। इस मामले की शिकायत उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से की है।
नेता प्रतिपक्ष और लहार से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा कि लहार के सरकारी कर्मचारियों के डाक मतपत्र गायब हो गए हैं। डाक मतपत्र कहां रखे गए अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। इसे लेकर कलेक्टर और एसडीएम से भी जानकारी मांगी लेकिन उन्हें भी नहीं पता कि डाक मत पत्र कहां है। उन्होंने कहा कि करीब 600 सरकारी कर्मचारियों को भी वोट डालने से वंचित किया गया है।
गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से फोन पर इस मामले की शिकायत की है। इसका एक वीडियो भी उन्होंने जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश के भिंड जिले के लहार निर्वाचन क्षेत्र के शासकीय कर्मचारियों के करीब 1200 मत पड़े थे। इसके अलावा विकलांग और वृद्धों के 235 वोट थे। उन मत पत्रों को गायब कर दिया गया है। इस तरह चुनाव में भिंड जिले के निर्वाचन अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं। इसकी जांच की जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक