दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में कल शनिवार को पक्षों के बीच भारी विवाद हुआ था। इस दौरान आपस में मारपीट के बाद  गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। वहीं हिंसा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी तो दूसरी तरफ अब बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है। 

‘मंत्री होगा मेरी हत्या का जिम्मेदार…’, कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, उम्मीदवार बोली- गोलियां चला रहे लोग

भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गोपाल भार्गव ने इस मामले में ज्योति पटेल पर निशाना साधते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो रही है। हार की निराशा के चलते वे नौटंकी कर रही हैं। आखिर कांग्रेस प्रत्याशी गढ़ाकोटा में क्या करने आई थी यह जांच का विषय है। जिन वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें बारूद हथियार मिला है। हो सकता है मेरी हत्या करने आए हों ताकि उपचुनाव हो जाए। 

कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों को जारी किया पत्र, 30 नवंबर तक मांगी ये जानकारी

बता दें कि सागर जिले की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में मतदान के दूसरे दिन चुनावी हिंसा देखने को मिली थी। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया पर इस हिंसा के वीडियो सोशल  मीडिया पर डालकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी। इस हिंसा की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर मौके पर पहुंचे थे। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों पर कार्रवाई की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus