कुशीनगर. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “हर घर नल योजना” कुशीनगर जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है. करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी से पानी मिलना अभी शुरू हुए कुछ दिन ही हुए और ग्रामीणों को सुबह शाम पेयजलापूर्ति हुआ, लेकिन इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए तरस रहें हैं. पानी की टंकी बनाने वाली कंपनी और ठेकेदार ओवर हेड टैंक ग्राम पंचायत को हेंड ओवर कर फरार हैं.

वहीं घरों में कनेक्शन के बजाय घरों के दरवाजे पर ही टोटी लगाकर कंपनी अपने कामों से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि कनेक्शन घर में अंदर तक करना हैं जिसके लिए बकायदा बजट का प्रावधान किया गया हैं. भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी यह परियोजना अपने बेबसी पर आंसू बहाती नजर आ रही है. मामला कसया विकास खंण्ड के ग्राम पंचायत अंध्या का है, जहां पानी की टंकी बने महज दो वर्ष हुए लोगों के घरों तक पानी भी पहुंच रहा था, लेकिन अब इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ओवरहेड टैंक का मोटर एक महीने से खराब पड़ा है, लेकिन अभी तक बन नहीं पाया है.

इसे भी पढ़ें – UP News : संदूक में मिला खून से सना युवक का शव, गले पर धारदार हथियार से वार के निशान

इस टंकी पर किसी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है, जो पेयजलापूर्ति योजना का रखरखाव कर सके. भगवान भरोसे यह हर घर योजना जमीनी धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं. अब देखना यह है कि कब तक इस टंकी पर लगा मोटर ठीक होता है और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होती है या इसी तरह हर घर नल योजना जमीनी धरातल पर भीषण गर्मी में दम तोड़ती रहती है. सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर हर घर नल योजना की शुरुआत की, लेकिन भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी यह योजना जमीनी धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक