Rajasthan News: टिब्बी. विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया के समर्थन में आज हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी निवास टिब्बी के रामलीला मैदान में पहुंचे.
दीपेंद्र हुड्डा के द्वारा कहा गया कि कांग्रेस सरकार युवाओं को राजनीति में आने का मौका देती है तथा भारतीय जनता पार्टी की तरह वंशवाद को बढ़ावा न देकर विकास को बढ़ावा देना है. उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी आमजन को अवगत कराया तथा कहा कि अगर राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी तो विकास कार्य और अधिक तेजी से होंगे.
कांग्रेस नेत्री शबनम गोदारा ने भी राज्य में कांग्रेस सरकार को जितने तथा वापस कांग्रेस की सरकार रिपीट करने की आमजन से अपील की गई. इस कार्यक्रम के दौरान संगरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिय, डबवाली पूर्व विधायक डॉक्टर के वी सिंह, ऐलनाबाद पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी सहित अनेक जने मौजूद रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने CM रेवंत रेड्डी और ओवैसी के आरोप पर किया पलटवार, बोले- मेरा चरित्र हनन किया जा रहा, दोनों ने संध्या थिएटर हादसे के लिए अभिनेता को बताया था जिम्मेदार
- बीजेपी का बलात्कारी नेता! दोस्तों के साथ विधायक ने महिला का किया गैंगरेप, जमीन हड़पने का भी आरोप, तो ऐसे आएगा ‘राम राज’?
- यात्रीगण कृपया ध्यान देंः पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली यात्री स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में किया विस्तार
- Bihar Weather: बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन होगी झमाझम बारिश
- Young Entrepreneur Summit-2024: CM डॉ. मोहन ने कहा- युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए MP अनुकूल