रायपुर. विकास यात्रा में शामिल होने के लिए अमित शाह को आमंत्रित करने पर सियासी पारा गरमाया हुआ है. कांग्रेस ने सरकार की विकास यात्रा में अमित शाह के आने पर सवाल पूछा था कि इस कार्यक्रम में अमित शाह किस हैसियत से आ रहे हैं. आज मुख्यमंत्री ने इसका जवाब देते हुए दो तीर छोड़े. पहले तीर से उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा तो दूसरे तीर से उन्होंने अमित शाह के आने की सफाई दी.

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नही होते. समझ नही आता कांग्रेस को हो क्या गया है. सीएम ने दूसरे तीर से अमित शाह के आने की वजह स्पष्ट करते हुए कहा कि अमित शाह एक सांसद हैं और सांसद के तौर पर वह यहां आ रहे हैं. वह किसी पार्टी के प्रमोशन के लिए यहां पर नहीं पहुंच रहे है. बल्कि सरकार की योजनाओं और विकास यात्रा के दौरान उन्हें यहां पर आमंत्रित किया जा रहा है.

बता दें कि पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि विकास यात्रा सरकारी कार्यक्रम है तो अमित शाह किस हैसियत से कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं.