iPhone16 Feature Update: iPhone 15 के लॉन्च होते ही iPhone 16 की चर्चा जोर-शोर पर है. मार्केट में iPhone 15 के आते ही इसकी काफी तेजी से बिक्री हुई. कई लोगों ने इसे खरीदा, तारीफ भी की… तो कुछ लोगों ने इसका खराब फीडबैक भी दिया. लेकिन अब iPhone 15 के बाद iPhone 16 की चर्चा होनी शुरू हो गई है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल यानी साल 2024 में होगी, जिसकी अभी कंपनी ने कन्फर्मेशन नहीं दी है. बता दें, iPhone 16 के लॉन्च से पहले ही उसकी झलक, फीचर्स, डिजाइन और लुक सामने आए हैं.

नॉन-प्रो iPhone 16 में Apple डिस्प्ले से फिर करेगा निराश

Apple का यह फैसला iPhone 15 सीरीज की रिलीज के बाद से चर्चा का विषय रहा है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट भी शामिल थी. हाल में पेश किए मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड डिजाइन मिलने के बावजूद Apple अपने नॉन-प्रो आईफोन में रिफ्रेश रेट को अपग्रेड नहीं कर रहा है.

साउथ कोरियन टेक साइट Naver और ट्विटर लीकर @Tech_Reve समेत कई स्रोतों की लीक से पता चला है कि iPhone 16 सीरीज में इस मामले में कोई सुधार नहीं नजर आएगा. यह डिस्प्ले विश्लेषक रॉस यंग के अनुसार, Apple सिर्फ 2025 तक अपने बेस मॉडल में हाई-रिफ्रेश-रेट स्क्रीन प्रदान कर सकता है. अफवाहों के अनुसार, iPhone 16 सीरीज के लिए स्टैंडर्ड मॉडल में 6.12-इंच की डिस्प्ले और प्लस वेरिएंट में 6.69-इंच का डिस्प्ले शामिल है. इसके अलावा प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ी बड़ी स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed

iPhone 16 की लॉन्च डेट

iPhone 16 के मॉडल्स को सितंबर, 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें, अपकमिंग iPhone 16 में ‘Capture Button’ दिया जा सकता है, जो फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है. आइए जानते हैं कैसी होगी अपकमिंग iPhone 16 की डिजाइन.

कहां मिलेगा Capture Button?

Apple इन दिनों iPhone 16 पर काम कर रहा है. लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, नए iPhone 16 सीरीज में Capture Button जोड़ा जा सकता है. इस बटन को पावर बटन के पास जोड़ा जाएगा. हालांकि ये अभी तक सामने नहीं आया है कि इसका यूज क्या है. इस एडिशन बटन के आने से हाल ही में आए mmWave कटआउट को डिवाइस की दूसरी ओर वॉल्यूम बटन के नीचे शिफ्ट कर दिया जाएगा, जो 5G एंटीना का काम करता है. पावर और एक्शन बटन की तरह ही कैप्चर बटन में भी प्रेशर और टच मिलेगा.