लुधियाना: जालंधर पानीपत हाईवे नंबर 44 पर फगवाड़ा के पास किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगाए गए धरने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को वैकल्पिक रूट दिए गए है। वहीं लुधियाना पुलिस ने भी अमृतसर, जम्मू और पठानकोट जाने वाले वाहन चालकों को नैशनल हाईवे 44 का प्रयोग न करने की सलाह दी है। 

वाहन चालकों को अपील की गई है कि जिन लोगों ने लुधियाना से अमृतसर की तरफ जाना है वह मोगा साइड से जा सकते है। इसके साथ ही जो लोग पठानकोट या जम्मू जाना चाहते हैं वह चंडीगढ़ रोड का प्रयोग कर सकते है।

अधिकारियों का कहना है कि लाडोवाल डायवर्शन प्वाइंट पर भी ट्रैफिक कर्मियों को तैनात कर उन्हें अलर्ट किया गया है कि जरूरत पड़ने पर खन्ना व दिल्ली साइड से आ रहे वाहनों को हंबडा से नकोदर,जगराओं की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है।