जालंधर में अपनी लंबित मांगों व गन्ने के एम.एस.पी. को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आज चौथे दिन भी धरना जारी है। इसी दौरान एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमृतसर किसान जत्थेबंदियों ने भी बड़ा ऐलान किया है।

अगर उनकी मांगे न मानी गई तो अमृतसर में ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि कटरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर गलत तरीके से उनकी जमीन एक्वायर की जा रही है।

उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है जिस पर अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वहीं जानकारी मिली है कि आम लोगों को फिर से बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है क्योंकि अमृतसर रेलवे स्टेशन पर आज से ही धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।