नई दिल्ली. पाकिस्तान स्थित गुरुधामों में दर्शन करने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में कमेटी लोगों को गुरुधामों के दर्शन करने का भी अवसर प्रदान करती है.
उन्होंने बताया कि 172 श्रद्धालुओं का जत्था कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चंडोक और सरदार जतिंदरपाल सिंह गोल्डी के नेतृत्व में रवाना हुआ. यात्री बसों के माध्यम से अमृतसर पहुंचेंगे. शनिवार को संगत बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश करेगा. इसके बाद पाकिस्तान में उन सभी स्थलों का दर्शन कराया जाएगा.
साढ़े तीन सौ लोगों के लिए वीजा मांगा था
सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि 350 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट पाकिस्तान दूतावास को भेजे गए थे, लेकिन वहां से केवल 163 श्रद्धालुओं को वीजा दिया गया. इसके बाद सरदार परमजीत सिंह चंडोक ने पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों से अपील की, जिसके बाद 9 अन्य तीर्थ यात्रियों को वीजा दिया गया.