Rajasthan Election News: जयपुर। आज राजस्थान के 33 जिलों के 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारे देखने मिल रही हैं।
भाजपा को दिग्गज नेताओं ने सुबह-सुबह ही मतदान कर दिया है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। वोट डालने के बाद पूर्व सीएम राजे और सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल किया है कि कांग्रेस ने कौन से वादे पूर किए?
वसुन्धरा राजे ने झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर मतदान के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने कौन से वादे पूरे किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जो भी वादे किए वह पूरे किए हैं। राम मंदिर जैसे महत्वपूर्व मुद्दों को बीजेपी ने हल किया है। जबकि कांग्रेस अपने वादों से मुकर गई। राजे ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने 5 साल में थोथी घोषणाएं की।
साथ ही राजसमंद सांसद और विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने मतदान के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के दावों को खारिज कर दिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मिली सजा! लड़की पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर गोली मारकर की युवक की हत्या
- AAP का घोषणा पत्र आज: अरविंद केजरीवाल जारी करेंगे मेनिफेस्टो, दिल्लीवासियों के लिए कर सकते हैं ये बड़े ऐलान
- सरकारी योजनाओं का बुरा हालः पीएम मातृ वंदना योजना के 48,000 गर्भवती महिलाओं को नहीं मिला लाभ, पेंडिंग शिकायतों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख से ऊपर
- रांची में पूर्व पार्षद को छेड़खानी करने से रोका, तो युवक को हॉकी और बेंत से मार कर किया अधमरा, पुलिस ने दर्ज की FIR
- बड़ी खबर: महू नहीं आएंगी प्रियंका गांधी, जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली से चंद घंटे पहले कार्यक्रम में किया बदलाव