Rajasthan Election: राजस्थान के 33 जिलों की 199 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। पोलिंग बूथों पर मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल साहू के बेटों ने भी मतदान कर लिया है। वोट डालने के बाद दोनों ने कहा कि सरकार किसी की भी बनें, मगर उनके पिता को न्याय मिलना चाहिए।

उदयपुर में कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण माथे पर तिलक लगाकर वोट करने पहुंचे थे। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल साहू हत्याकांड को लेकर जमकर सियासत हुई। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

बता दें कि उदयपुर में दो मुस्लिम युवओं ने टेलर कन्हैया लाल की गला रेंतकर हत्या कर दी थी। कन्हैया लाल ने बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी की थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें