नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर आप बाइक खरीदने की योजना बना रहे थे तो सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि कोई आपको चोरी की बाइक बेचकर रफूचक्कर हो जाए. जी हां उत्तर-पूर्वी जिला के दयालपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है जो बाइक चोरी करने के बाद सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर उनको बेच देता था.

पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान लुधियाना निवासी रंजीत सिंह, रोहित उर्फ ब्रहमजीत और अलीगढ़ निवासी अमित चौधरी के रूप में हुई है.

 आरोपियों के पास से पांच बुलेट समेत सात बाइकें पंजाव, यूपी और दिल्ली से बरामद की हैं. उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिकों ने बताया कि 20 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के वाहन के साथ दयालपुर आने वाले हैं. इस पर पुलिस ने बाइक सवार रंजीत और रोहित को दबोच लिया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर दो बुलेट बाइक मुस्तफाबाद, दिल्ली, दो बुलेट लुधियाना पंजाव से बरामद की गई. बाद में पूछताछ के बाद अलीगढ़ से अमित को दबोच लिया. आरोपियों ने खुलासा किया है कि यह लोग ऑन डिमांड भी चोरी करते थे. चोरी करने के बाद यह नंबर प्लेट बदलकर सोशल मीडिया पर अच्छे दामों पर बेच देते थे.