संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है। महज मोटरसाइकल देने से मना करने पर शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया था। ये पूरी घटना 17 नवंबर की है। मृतक के बेटे विकाश द्विवेदी ने 18 नवंबर को इंदवार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता रामदास द्विदेदी उम्र 45 साल ग्राम पड़खुरी में अजई तालाब के पास बने घर में अकेले रहकर खेती का काम देखते थे। बाकी पूरा परिवार राजेन्द्रग्राम मे रहता है।
उसने शिकायत में बताया कि दिनांक 17.11.2023 की शाम करीब 07 बजे मैं अपनी मां सुशीला द्विवेदी के साथ राजेन्द्रग्राम से अपने पिता के घर ग्राम पडखुरी आये तब दरवाजे पर बाहर से चिटकिनी लगी थी, जिसे खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए तो पिता मृत अवस्था में कमरे में पड़े हुए थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302,201 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता लगा कि मृतक की गायब मोटरसायकिल ग्राम बचहा निवासी शत्रुघन कोल के पास देखी गई है । जिसके बाद संदेही को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई। जिसके बाद पता चला कि घटना वाले दिन आरोपी शत्रुघन कोल अपने भांजे कमलेश के साथ अपनी बहन के घर ग्राम पड़खुरी गया था।
उसी दौरान दोनो आरोपी मृतक रामदास द्विवेदी के घर गये और उसकी मोटर साकिल मांगे तो मृतक रामदास द्वारा मोटरसायकिल देने से मना कर दिया गया। जिसके बाद गुस्से में आरोपियों द्वारा डंडे से सिर पर हमला कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया और वहां जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. शत्रुघन उर्फ शत्रूभान कोल उम्र 22 साल निवासी बचहा जिला उमरिया ।
02. कमलेश उर्फ बाटली कोल उम्र 34 साल निवासी ग्राम पपौंध ।
इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक विजय सिंह पाटले थाना प्रभारी इंदवार, सउनि (चालक) शहजाद सिंह, प्र.आर. नीतेश दुबे, प्र.आर. अजय सिंह , आर. रविन्द्र मौर्य, आर. विनय साहू, आर. छविलाल थाना इंदवार एवं संदीप सिंह (सायबर सेल उमरिया) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक