कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने सोमवार को शातिर लुटेरों का जलूस निकाला। लूट करने वाली गैंग के मास्टरमाइंड संजीव शाक्य और उसके साथी सचिन का पुलिस के द्वारा सड़क पर जुलूस निकाला।बता दें कि बीते  22 नवम्बर को सिद्धिविनायक मैरिज गार्डन के पास इन बदमाशो ने एक महिला से मंगलसूत्र लूटा था। कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आए इन शातिर बदमाशो ने अब तक शहर में लूट की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की है। गैंग का मास्टरमाइंड संजीव शाक्य भिंड के गोरमी में पोस्टमैन है। साथ ही वो कोचिंग भी पढ़ाता है,उसने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर ये गैंग बनाई थी। इसी गैंग के सदस्य अभिषेक औऱ एक अन्य फरार नाबालिग बदमाश की पुलिस तलाश में जुटी है।

रानी दुर्गावती और नौरादेही सेंचुरी बना प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर कोर एरिया, यहां 28 बाघों का मूवमेंट 

दरअसल ग्वालियर में बीते एक महीने में ताबड़तोड़ एक के बाद एक लूट की घटनाओं से पूरा शहर सहम गया था। पुलिस के लिए भी इन वारदातों को रोक पाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी। इसी दौरान एक लूट की वारदात के सिलसिले में जांच कर रही पुलिस एक गोलगप्पे वाले के पास पहुंची, जहां उसने पुलिस को बताया कि 22 नवम्बर को वारदात के बाद संदिग्ध बदमाशो ने 40 रुपये के गोल गप्पे खाये लेकिन 4 रुपये का UPI पेमेंट कर भाग गए। UPI के जरिये पुलिस लूट के मास्टरमाइंड भिंड केके गोरमी में बतौर पोस्टमैन पदस्थ संजीव शाक्य तक पहुंची।  

होस्टिंग सॉल्यूशन कंपनी में छापाः महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंवेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी का मामला

पूछताछ के बाद जो खुलासा हुआ उससे पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि संजीव पोस्टमैन के काम के साथ ही ग्वालियर में कोचिंग भी पढ़ता था। इस दौरान उसने एक नाबालिग छात्र सहित तीन छात्रों के साथ मिलकर लूट करने वाली गैंग बनाई और छात्रों की बाइक के जरिए शहर के अंदर एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। संजीव कि निशानदेही पर पुलिस ने 22 नवंबर को लूटा गया मंगलसूत्र सहित अन्य वारदातों का सामान बरामद किया। पूछताछ के बाद संजीव का साथी और उसका स्टूडेंट सचिन भी गिरफ्तार कर लिया गया है,वही उसके साथी अभिषेक औऱ एक अन्य नाबालिग की तलाश में पुलिस जुटी हुई।

इन 12 वारदातों का हुआ खुलासा

  • थाना हजीरा क्षेत्रान्तर्गत सिद्धीविनायक मैरिज गार्डन के पास 22 नवम्बर 2023 को पैदल जा रही मुरैना पोरसा की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा राठौर के गले में झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र लूटा था।
  • थाना महाराजपुरा क्षेत्र स्थित आदित्यपुरम के पास रोड पर मोबाइल चलाते हुए पैदल जा रही एक लड़की से रेडमी कंपनी का मोबाइल लूटा था।
  • थाना थाटीपुर के दर्पण कालोनी क्षेत्र में अक्टूबर माह में एक लकड़े से रियलमी कंपनी का मोबाइल लूटा था।
  • थाना थाटीपुर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल विवेकानंद चौराहा के पास एक व्यक्ति से वीवो कंपनी का मोबाइल लूटा था।
  • थाना थाटीपुर के सुरेश नगर के पास एक महिला बैग लेकर जा रही थी, उसका बैग छीनकर भाग गये थे जिसमें वीवो कंपनी का मोबाइल था।
  • थाना थाटीपुर के गौतम नगर नदीपार टाल वाला रोड के पास 28 अक्टूवर 2023 को एक महिला से सोने का पेण्डल व मंगलसूत्र छीनकर ले गये थे।
  • थाना मुरार स्थित एसएलपी कॉलेज के सामने 08 नवम्बर 2023 को एक महिला से सोने का पेण्डल लूटा था।
  • गोला का मन्दिर के ब्रिगेडियर तिराहा के पास बिरला अस्पताल रोड के पास से अक्टूबर माह में एक लकड़े से मोबाइल लूटा था।
  • गोला का मन्दिर के मेला ग्राउण्ड एमआईटीएस कॉलेज राजबाग गार्डन के पास मोबाइल पर बात करते हएु पैदल जा रही एक लड़की से ओप्पो कंपनी का मोबाइल लूटा था।
  • थाना सिरोल क्षेत्र के हुरावली तिराहा के पास 19 नवम्बर 2023 को एक महिला से सोने का मंगलसूत्र छीनकर ले गये थे।
  • थाना मुरार 7 नम्बर चौराहा के पास से एक लड़के से जिओ कंपनी का मोबाइल लूट लिया था।
  • थाना मुरार क्षेत्र से रियलमी को मोबाइल विगत माह लूटा था।

जुलूस को लेकर एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि बदमाशों ने लूट की एक दर्जन वारदात कबूल की है ऐसे में क्राइम सीन को लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई थी जिसके जरिए पूरी पूछताछ हो सके।  फिलहाल बदमाशों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus