अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस में भीषण आग लग गई। हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे है। बस चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लेकर वापस लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। 

MP Lok Sabha Election 3rd Phase: शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान, स्ट्रांग रूम में EVM का आना शुरू 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच हुआ है। छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर बस बैतूल आ रही थी। मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। 

BREAKING: जूते-चप्पल और कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

बताया जा रहा है कि बस में आगजनी के बाद कर्मचारियों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। वहीं ड्राइवर जलती बस से कूद गया था। घटना की सूचना के बाद बैतूल ,मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा हुआ है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H