पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है। जहां मंगलवार रात जूते-चप्पल और कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची है। दमकल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना नैनपुर के बुधवारी बाजार की है। जहां स्थित जूते-चप्पल और कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान के अंदर रखा सारा सामान धू-धूकर लगने लगा। वहीं मौके पर लोगों का हुजूम लगा गया।

लोगों की सूचना पाकर पुलिस और दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मी की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अंदर रखा सारा सामन जलकर राख हो चुका था। इस अग्निकांड में दुकान संचाल को लाखों को नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात अभी तक पता नहीं चल पाया है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H