कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। छिटपुट घटनाओं के अलावा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। वहीं ग्वालियर में भी तीसरे चरण के मतदान को सम्पन्न कराने के बाद सभी सेक्टर ऑफीसर और मतदान दलों ने अपनी ईवीएम जमा कराने पहुंच रहे हैं।

Lok Sabha Election 3rd Phase: एमपी की 9 सीटों पर वोटिंग खत्म, अब तक 66.12% हुआ मतदान, राजगढ़ में पड़े बंपर वोट   

तीसरे चरण के आम चुनाव में ग्वालियर के सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्राँग रूम में ईवीएम का आना शुरू हो गया है। जिले में कुल 1680 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। 7 हजार विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों की सुरक्षा में मतदान संपन्न होने के साथ प्रशासन ने भी राहत की साँस ली है। 

Lok Sabha Election 2024: 8000 किलोमीटर दूर से मतदान करने पहुंचा दंपत्ति, परिवार संग डाला वोट

वहीं एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्राँग रूम में जिले भर से आई ईवीएम मशीनों के आने का सिलसिला जारी है। पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मी ने भी अपनी दिन भर की मेहनत मशक्कत के बाद राहत की साँस ली है। वहीं दूसरी ओर मतदान कर्मियों को इस बात की खुशी है कि मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। हालांकि आराम उन्हें घर जाकर ही मिल पाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H