मनीषा त्रिपाठी/शब्बीर अहमद भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि शाम 6 बजे तक इन 9 सीटों पर 66.12% मतदान हुआ है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी ये आंकड़े और बढ़ सकते है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिछली बार 2019 का औसत 66.63% था।  

Lok Sabha Election 3rd Phase: MP में शाम 5 बजे तक 62.28% मतदान, सुबह से शाम तक अव्वल रहा राजगढ़, देखें लोकसभावार आंकड़े

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में हुए मतदान के दौरान कोई भी विशेष गड़बड़ी नहीं पाई गई। वहीं उन्होंने बताया कि भोपाल के ऐशबाग इलाके में फर्जी वोटिंग को लेकर भोपाल कलेक्टर ने जांच किया है। ज्यादातर आई शिकायतों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है। मतदान के फाइनल आंकड़े 9-10 बजे रात तक शो किए जाएंगे।   

मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 66.12% मतदान हुआ

  • मुरैना – 55.77 %
  • भिंड – 52.91%
  • ग्वालियर – 58.86%
  • गुना – 69.34%
  • सागर – 62.06 %
  • विदिशा – 70 .3 %   
  • भोपाल –  60.99 %
  • राजगढ़ –  72. 99%
  • बैतूल –  69.68 %   

हालांकि रिकार्ड की बात करे तो राजगढ़ में 2019 की तुलना में 5 फ़ीसदी कम वोटिंग हुई है। पिछली बार 79.46% वोटिंग हुई थी। जबकि विदिशा में पिछली बार की तुलना में वोट प्रतिशत बढ़ा है, इस बार 70 .3 % यहां मतदान बढ़ा है. 2019 में 65.70% वोटिंग हुई थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H