शिखिल ब्यौहर, भोपाल. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा. लेकिन मतगणना से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. कारण यह है कि कांग्रेस ने बालाघाट जिले में पोस्टल बैटल से अधिकारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही तीन अन्य बड़े मुद्दों पर बात भी की है.
कांग्रेस का पहला मुद्दा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गंभीर और अमर्यादित बयानों के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के विषय में है. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से कहा है कि ये बातें बेहद आपत्तिजनक हैं, आचार संहिता के विरुद्ध हैं. कानून की जमीन सबके लिए बराबर होनी चाहिए.
कांग्रेस का दूसरा मुद्दा- तेलंगाना के चुनावों को लेकर है, जिसमें BRS द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. जबिक तीसरा मुद्दा बालाघाट से जुड़ा हुआ है. जहां जिले में पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ के बारे में है. हालांकि कांग्रेस बीते दो दिनों से बालाघाट के मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर है और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया हैं.
सिंधिया स्कूल के गेट के बाहर अनशन पर बैठे जैन मुनि, जानें क्यों दे दी स्कूल प्रबंधन को ये चेतावनी ?
गौरतलब है कि बालाघाट जिले से सोमवार को डाक मत पत्र के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसकी शिकायत कांग्रेस नेताओं ने इलेक्शन कमीशन से की थी. कांग्रेस की शिकायत के बाद पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया गया है. कमलनाथ ने भी इस मामले में बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक