राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. बालाघाट में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के मामले में सियासत गरमा गई है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. गोविंद सिंह ने कहा कि बालाघाट के साथ कई जगह चुनाव प्रभावित कराए गए हैं. बालाघाट में कलेक्टर की भूमिका ठीक नहीं है. अफसर ने बीजेपी के काम किया है. उन्होंने मुख्य सचिव की भूमिका पर भी सवाल उठाए.

इधर, कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी कार्रवाई की मांग की मांग की है. पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं लापरवाही तो है. चुनाव में लापरवाही नहीं की जाना चाहिए. ऐसे में अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए. जांच होना चाहिए. जिस प्रकार की गड़बड़ है, उस प्रकार की सख्त कार्रवाई होना चाहिए.

बालाघाट मामले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का भी बयान सामने आया है. अनुपम राजन ने कहा कि प्रकियात्मक त्रुटि के कारण नोडल अधिकारी को निलंबित किया गया है. मतपत्र की किसी तरह की गिनती नहीं हुई है. केवल डाक पत्र की विधानसभावार शॉर्टिंग की जा रही थी. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में मतपत्र की शॉर्टिंग की गई थी.

MP में आचार संहिता हटते ही शुरू होंगे विकास कार्य: सरकार ने 54 हजार करोड़ के किए थे भूमिपूजन, कांग्रेस की सरकार आई तो नए सिरे से होगा काम

अनुपम राजन ने कहा कि 3 बजे के निर्धारित समय से शॉर्टिंग होनी थी. नोडल अधिकारी ने 1:30 बजे से शॉर्टिंग शुरू कर दी थी. शॉर्टिंग की सूचना भी ठीक तरह से नहीं दी थी. प्रकियात्मक त्रुटि के कारण नोडल अधिकारी को हटाया गया है. चुनाव आयोग को मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है.

DA Hike: कर्मचारियों को 4% बड़े हुए महंगाई भत्ते के लिए करना होगा इंतजार, सरकार ने बनाया नया प्लान, जानें अब कब मिलेगा लाभ ?

गौरतलब है कि बालाघाट जिले से सोमवार को डाक मत पत्र के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसकी शिकायत कांग्रेस नेताओं ने इलेक्शन कमीशन से की थी. कांग्रेस की शिकायत के बाद पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया गया है. कमलनाथ ने भी इस मामले में बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus