भारती एयरटेल की ओर से ग्राहकों के लिए एक नए Prepaid Plan को लॉन्च कर दिया है, ये प्लान 869 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है. यह प्लान कंपनी का एकदम नया प्लान है जो Reliance Jio को कड़ी टक्कर दे रहा है. यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह बेनेफिट जो इस प्लान में दिए जा रहे हैं, पहले 839 रुपये के Airtel Plan में मिल रहे थे. अब यही बेनेफिट आपको 869 रुपये के प्लान में दिए जा रहे हैं. आइए जानते है कि आखिर latest Airtel Plan में आपको क्या क्या दिया जा रहा है.
Airtel का 869 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट दे रही है. इसके अलावा कंज्यूमर्स को तीन महीनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile का एक्सेस मिल रहा है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.
एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस, रिवॉर्ड मिनी सब्सक्रिप्शन, Apollo 24|7 Circle, फ्री हैलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलता है. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा.
चलिए अब बताते हैं 839 रुपये के प्रीपेड प्लान में क्या मिलता है
एयरटेल का 839 रुपये का प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी ग्राहकों को भी 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं. एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Airtel Xstream Play (Unlock 15+ OTT) का बेनिफिट शामिल है. इसके अलावा, प्लान में रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं, हालांकि इसके लिए उनके पास 5G फोन और क्षेत्र में एयरटेल 5G नेटवर्क मौजूद होने चाहिए.
एक प्रमुख ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट को छोड़कर, 839 रुपये और 869 रुपये दोनों प्लान्स एक समान ही हैं. अंतर बस इतना है कि 839 रुपये का प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के साथ आता है जबकि 869 रुपये का प्लान डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल के साथ आता है.