हैदराबाद, (तेलंगाना)। तेलंगाना में कांग्रेस सत्तारुढ़ बीआरएस को पराजित कर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा किसी प्रत्याशी की चर्चा हो रही है तो वह भाजपा का कटिपल्ली वेंकट रमना रेड्डी है. रेड्डी ने कामारेड्डी सीट से मौजूदा सीएम के. चंद्रशेखर राव के साथ राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को पराजित कर राजनीतिक पंडितों को अचंभे में डाल दिया है.

बीजेपी नेता कटिपल्ली वेंकट रमना रेड्डी ने जीत के बाद कहा कि मैंने उन दोनों (सीएम के. चंद्रशेखर राव के साथ राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी) को सामान्य उम्मीदवारों के रूप में लिया था. लोगों ने मुझे बहुत समर्थन दिया है और यही कारण है कि मैं जीत गया. इसके साथ ही एक स्टेट्समैन के तरीके से बयान देते हुए कहा कि मैं कामारेड्डी से विधायक बना हूं. मैं सिर्फ 65,000 मतदाताओं का विधायक नहीं हूं, बल्कि मैं 4 लाख लोगों का विधायक हूं.