UPSC की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर होमपेज पर डोरेमॉन की तस्वीर लगाने का मामला सामने आया है.

रायपुर. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट को हैकर्स ने निशाना बना लिया. हैकर्स ने आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in को हैक करते हुए होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन की फोटो लगा दी और उस पर ‘डोरेमॉन!!! फोन उठाओ’ (Doraemon!!! Pick Up the call) लिख दिया. साथ ही इस फोटो के नीचे  ‘I.M. STEWPEED’ लिखा था.

वेबसाइट हैक होने के बाद रात से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोग वेबसाइट के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और अलग अलग ट्वीट कर मजाक बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बैकग्राउंड में इस सीरियल का गाना भी बज रहा था. हालांकि अभी वेबसाइट नहीं खुल रही है और मेनटेनेंस होने की बात कही जा रही है. मजाक बनाने के साथ ही यूजर्स सरकारी वेबसाइट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

बता दें कि आयोग अपनी वेबसाइट पर ही सिविल सर्विसेज और अन्य भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही रिजल्ट जारी करता है. कई लोग मंत्रियों से इसे जल्द ठीक करवाने की अपील कर रहे हैं.

हाल ही में भी आयोग की ओर से भर्ती निकाली गई और लोग वेबसाइट से आवेदन कर रहे हैं और वेबसाइट पर कई निजी जानकारी भी शेयर की जाती है.

ये पता चला लल्लूराम की पड़ताल में

लल्लूराम.कॉम की पड़ताल में पता चला है कि यह वेबसाइट किसी यासीन अम्मार नाम के व्यक्ति ने हैक किया है, वहीं अाईटी एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया कि इस हैकर के टारगेट में और भी कई सरकारी वेबसाइट है. जिसे वो अाने वाले दिनों में हैक कर सकता है. श्री साहू ने उक्त हैकर के फेसबुक अकाउंट भी हमे उपलब्ध कराई है.