Punjab News: अबोहर. खेत में पशुओं से फसलों को बचाने के लिए लगाई जा रही कंटीली तारों को लेकर दो किसानों में जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और इसमें एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह पूरा मामले में गांव कीकरखेड़ा का है. जहाँ सरकारी अस्पताल में भर्ती सूबा सिंह पुत्र धर्म सिंह व जगजीत सिंह पुत्र सूबा सिंह अपने खेत के चारों ओर कंटीली तारें लगा रहा था कि पड़ोसी खेत मालिक ने उससे विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की. जबकि इसी मामले में दूसरे पक्ष के हरमन पुत्र गुरमेल सिंह, नवजोत पुत्र गुरमेल सिंह ने बताया कि उक्त पड़ोसी अपने खेत की बजाए मेरे हिस्से के खेत में तारबंदी कर रहे थे. इस बारे में जब उसने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट शुरु कर दी. इस दौरान बीच बचाव में जब उनकी मां हरजीत कौर आई तो उन्होंने उससे भी मारपीट की.

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

दोनो किसानों के मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने अस्पताल जाकर सभी घायलों का बयान दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.