हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव(Madhya Pradesh Vidhan Sabha Election) खत्म होते ही अब सीएम के चेहरे(CM Face) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सीएम के चेहरे को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। लेकिन चेहरा कौन होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा। वहीं शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गज नेता के नाम इसमें सामने आ रहे हैं।
चुनाव के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री को लेकर गर्माहट बनी हुई है। इसमें सबसे आगे शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की बाजार में चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि अब देखना होगा कि सीएम का चेहरा कौन होता है और किसे मुख्यमंत्री बनाया जाता है। चर्चाएं तो यहां तक हो रही कि शिवराज सिंह चौहान ही 2024 के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
BREAKING: CM शिवराज के घर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, मुख्यमंत्री को दी जीत की बधाई
वहीं बीजेपी की प्रचंड जीत में इंदौर जिले की 9 सीटों पर तीन और चार बार रहे विधायक फिर चौथी और पांचवी बार जीतकर मैदान में उतर चुके हैं। रमेश मेंदोला की बात की जाए तो इन्होंने एक नंबर विधानसभा से मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटो से अपनी जीत दर्ज कराई है। इसके साथ वह चौथी बार फिर से विधायक बनने जा रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें मंत्री पद नहीं मिला।
इसके साथ ही मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ की बात करें तो वह भी लगातार तीन बार से विधायक रही हैं और चौथी बार फिर से विधायक बनी है। जो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की काफी करीबी मानी जा रहे हैं। लेकिन अब तक मंत्री नहीं बन पाई इसके साथ ही पूर्व मंत्री रहे महेंद्र हडिया ने लगातार पांचवीं बार अपनी जीत विधानसभा चुनाव में दर्ज कराई है। वहीं कैबिनेट मंत्री रही उषा ठाकुर भी लगातार तीसरी बार जीत कर आई है। अब देखना होगा कि इन चार से पांच बार जीतने वाले चेहरों में से कौन मंत्री बनता है और कौन मुख्यमंत्री।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक