Indian Economy Crossed $4 Trillion: देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारत ने पहली बार शेयर बाजार में इतिहास रचा है. दरअसल, भारत की अर्थव्यवस्था पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. यह देश और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए एक लक्ष्य हासिल किया गया है, जो एक बड़ा मील का पत्थर है. अब हम 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. इस उपलब्धि के साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
विकास दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान (Indian Economy Crossed $4 Trillion)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश का एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स सोमवार को 2.1 फीसदी चढ़ा. इससे एक दिन पहले बीजेपी की मोदी सरकार ने 3 राज्यों में चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी. 2 दिन में 2 सफलताओं से देश का मान बढ़ा है. 18 नवंबर की सुबह भी भारतीय अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई थी.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी 2023-24 के लिए भारत का जीडीपी अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है. चीन की विकास दर घटकर 5 फीसदी रह गई है. ऐसे में अब भारत में विकास दर 2023 और 2024 दोनों वित्तीय वर्षों में 6.3 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी और देश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है (Indian Economy Crossed $4 Trillion)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इस देश की जीडीपी 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर चीन है. इस देश की जीडीपी 19.24 ट्रिलियन डॉलर है. तीसरे नंबर पर जापान है. इस देश की जीडीपी 4.39 ट्रिलियन डॉलर है. जर्मनी चौथे नंबर पर है. इस देश की जीडीपी 4.28 ट्रिलियन डॉलर है. 4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गया है. वहीं, जापान और भारत के आर्थिक रिकॉर्ड के बीच का अंतर काफी कम रह गया है. उम्मीद है कि जल्द ही भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएगा. 5 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड को पार कर जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक