शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया है। इस बीच अब सवाल है कि इन राज्यों में भाजपा किसे मुख्यमंत्री तैनात करेगी। मुख्यमंत्रियों के चयन पर सस्पेंस के बीच गुरुवार को संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में भाजपा संसदीय दल की 9 बजे से बैठक होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में शिवराज या कोई और ?
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के तमाम दावेदार चुनावी नतीजे आने के बाद दिल्ली दरबार में पहुंचकर अपनी हाजरी लगा चुके हैं। हालांकि मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली नहीं गए, वे प्रदेश में ही सक्रिय हैं। दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर दो दौर की बैठक हो चुकी है। मंगलवार की रात दिल्ली में करीबन 4 घंटे तक बैठक चली थी। इसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित आला नेता बैठक में शामिल हुए थे। इसके बाद बुधवार को भी बीजेपी आलाकमान के बीच भी लंबी बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि पार्टी मध्यप्रदेश में चेहरा बदलने पर विचार कर रही है। विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री के चेहरे पर नहीं लड़ा गया।
इधर शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके है कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, मैं वो स्वीकार करूंगा। फिलहाल इस चिंता से दूर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री पद की रेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल, वीडी शर्मा के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं। अब इनमे से बीजेपी आलाकमान किसे यह जिम्मेदारी देती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,राजस्थान राज्य के पर्यवेक्षक तय किए जाएंगे। पार्टी की ओर से चुने गए केंद्रीय पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में जाएंगे। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की मीटिंग होगी, जिसमें मुख्यमंत्रियों के नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक