मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की आंधी ने विपक्ष को पूरी तरह से उड़ा दिया। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब तीनों राज्यों में नए सिरे से सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच तीनों राज्यों से जीते हुए सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सांसद पद से इस्तीफा सौंपा था। 

इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जहां इस्तीफा देने वाले सभी सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। इस तस्वीर में देखा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और जे पी नड्डा बीच में मौजूद हैं। साथ ही उनके दोनों तरफ तीन राज्यों के दस पूर्व सांसद मौजूद हैं। 

BIG BREAKING: विधानसभा चुनाव जीतकर आए BJP के सभी सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा 

बता दें कि चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनावी माहौल के बीच अंदेशा जताया जा रहा है कि सामने आई इस तस्वीर में ‘सीएम कौन’ के सवाल का जवाब छिपा हो सकता है। आज बुधवार को कुछ देर पहले ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सभी सांसदों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। दिल्ली में कल मंगलवार पीएम मोदी ने सभी जीते हुए राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन किया। जानकारी के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है। 

BREAKING: जीत के बाद BJP में इस्तीफों की झड़ी; केंद्रीय मंत्री तोमर, प्रह्लाद पटेल समेत इन सांसदों ने दिया इस्तीफा, जल्द मिलेगा एमपी को नया CM

बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने वाले पांच सांसदों ने अपने पद से इस्तीफा दिया जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, रीती पाठक और उदय प्रताप सिंह का नाम शामिल है। हालांकि वे विधायक बने रहेंगे। मगर यह भी माना जा रहा है कि सांसदों का इस्तीफा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर इन सभी सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। साथ ही इनमें से किसी के मुख्यमंत्री बनने के कयास भी लग रहे हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज के बाद वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- मैं CM की दौड़ में नहीं

प्रह्लाद पटेल ने भी दिए संकेत  

मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सांसद पद से इस्तीफा देने के बड़ा बड़ा बयान दिया। पटेल ने कहा कि मैं अपने पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है।

उन्होंने कहा कि संसद में उनका 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है, जो जीवन का बड़ा अनुभव है। ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। पटेल ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे कुछ ही देर में मंत्री पद से भी इस्तीफा देने वाले है। 

इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान, कहा- 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा

इन सांसदों ने इस्तीफ़ा दिया 

मध्य प्रदेश से जहां नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, रीती पाठक ने इस्तीफा दिया है, तो वहीं छत्तीसग़ढ में अरुण साव, गोमती साय इस्तीफा दिया है। वहीं राजस्थान के सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, और किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus