Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के 4 दिन गुजर जाने के बाद भी सीएम के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अंतिम रूप से नाम चुनने के लिए शुक्रवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश इन तीनों ही राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी।

बता दें कि राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शीर्ष पद के दावेदारों में देखा जा रहा है। सोमवार को करीब 25 भाजपा विधायकों ने उनसे मुलाकात भी की थी। इसे समर्थन और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया।

गृहमंत्री अमित शाह आज फिर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों में पीएम आवास पर दोनों की ये तीसरी मुलाकात है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि पार्टी मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह जैसे पुराने दिग्गजों पर 2024 का दांव लगाएगी या फिर नए कंधों पर इसकी जिम्मेदारी देगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें