Punjab News: चंडीगढ़. सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शुक्रवार को रेलवे बस्ती गुरु हर सहाए फिरोजपुर निवासी राज कुमार द्वारा बनवाया गया अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट राज्य स्तर पर गठित जांच कमेटी द्वारा फर्जी घोषित करके इसको रद्द करने के आदेश दिए हैं.
डॉ. कौर ने बताया कि चरनदास पुत्र बख्शी राम, निवासी गाँव जीवां, तहसील गुरु हर सहाए जिला फिरोजपुर ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को शिकायत दी न थी कि राज कुमार द्वारा अनुसूचित – जाति का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है, जिस आधार पर उसे अनुसूचित जाति से मिलने वाले लाभ दिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्करुटनी कमेटी ने राज कुमार उर्फ राजू का अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट नकली होने की पुष्टि की है और रद्द करने का फ़ैसला किया है. मंत्री ने बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा डिप्टी कमिश्नर, फिऱोज़पुर ने लिखा है कि सम्बन्धित का अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट नं. 3422/एस सी तारीख़ 17.12.2012 जोकि तहसीलदार राजपुरा द्वारा जारी हुआ है को रद्द/जब्त किया जाए, और की गई कार्यवाही संबंधी अवगत करवाया जाए.