Punjab News: लुधियाना. शहर में चोर-लुटेरों ने कहर मचाया हुआ है. यहां मनी एक्सचेंजर की दुकानों में लूट थमने का नाम ही नहीं ले रही है. लुधियाना के एक मनी एक्सेंजर की दुकान में ग्राहक बनकर आए 4 लोगों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक लुटेरे 4 की संख्या में थे. उन्होंने 55 हजार रुपए लूट लिए. साथ में 4 मोबाइल भी ले गए. वारदात से लोगों में दहशत है. इस वारदात के बाद रात करीब 8 बजे गांव हाडियां के बस अड्डे के नजदीक बसंत कुमार नाम के शख्स की मां टेलीकॉम के नाम से दुकान है. रात वो ग्राहकों के साथ लेन-देन कर रहा था. इस दौरान एक शख्स दुकान में आया, उसने कहा कि 40 हजार रुपए निकलवाने हैं.
दुकान मालिक ने कहा, इसके बाद वो शख्स वहां से चला गया. कुछ मिनट बाद तीन शख्स चेहरा ढककर दुकान में घुसे, उसमें से दो के पास पिस्टल था. उन्होंने अंदर आते ही दुकान मालिक, उसके भतीजे और वहां खड़े ग्राहक को पीटना शुरू कर दिया. फिर 45 हजार की नगदी, चार मोबाइल ले गए.
पीड़ित ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत कर दी है और पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार और मोबाइल लोकेशन के बेस में आरोपियों की तलाश कर रही है, बता दें कि इससे पहले भी जुलाई में मनी एक्सचेंजर की दुकान में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक