Punjab News: चंडीगढ़. पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने और सरकारी विभागों में मुलाजिमों की कमी को पूरा करने की कड़ी में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में 2500 सहायक लाइनमैनों की भर्ती करने की तैयारी की. इस भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया ऑन लाइन ही होगी. भर्ती पावरकॉम के सारे जोन में की जाएगी.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया मेरिट पर होगी. सरकार की कोशिश रहेगी कि अप्रैल से शुरू होने वाले नए भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. वित्तीय वर्ष से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए. पीएसपीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया का काम इसी महीने शुरू होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी.

इस समय अवधि में ही लोगों को उक्त पदों के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद दस्तावेजों की छंटनी से लेकर औपचारिकताएं होगी.