अरविंद मिश्रा. बलौदाबाजार. नक्सलियों से 58 बार लोहा लेने वाले शहीद युगलकिशोर वर्मा के मूर्ति का आज अनावरण किया गया. पलारी के कनकी गांव में जन्मे युगलकिशोर वर्मा की प्राथमिक शिक्षा पलारी में हुई. उनके पिता का नाम शिवकुमार वर्मा और माता का नाम यशोदा है. शहीद वर्मा की पत्नी का नाम माधुरी और पुत्र का नाम आदित्य है.
बाद में उन्होंने नवोदय विद्यालय में पढ़ाई किया. फिर रायपुर के साइंस कॉलेज में भी अध्ययनरत रहे. कॉलेज के बाद वे इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती हुए. उन्होंने बस्तर की माटी की खूब सेवा की. अपने सेवाकाल में 33 वर्ष की अल्प आयु में वे नक्सलियों से लोहा लेते 6 अगस्त-2017 को शहीद हो गए थे.
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने आज शहीद युगलकिशोर वर्मा के मूर्ति का अनावरण किया. अनावरण के इस कार्यक्रम में एसपी प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे.
शहीद वर्मा की प्रतिमा पलारी के थाने के सामने लगाई गई है.