लुधियाना. शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके कार्यालयों में होने वाले सिविल वर्क, पब्लिक हैल्थ से संबंधित कामों के एस्टीमेट मांगे हैं।
विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में करवाए जाने वाले सिविल वर्क, पब्लिक हैल्थ से संबंधित कामों के एस्टीमेट पर पी.डब्ल्यू.डी. और पब्लिक हैल्थ डिपाटमैंट के साथ सम्पर्क करते हुए तैयार करवाए एस्टीमेट 22 दिसम्बर तक मुख्य कार्यालय को भेजे जाएं।
एस्टीमेट प्राप्त न होने पर विभाग द्वारा यह समझ लिया जाएगा कि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कोई भी काम नहीं होने वाला है।
बता दें कि पिछले लंबे समय से किसी सरकार ने भी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों की सुध तक नहीं ली। यही वजह है कि इन अधिकारियों के दफ्तरों में कई बार सिविल व पब्लिक हैल्थ से जुड़े कई काम या तो फंडों के अभाव में पैंडिंग रह जाते हैं या फिर कई अधिकारी इन कार्यों को करवाने के लिए अपनी जेब पर बोझ डालते हैं।
हालात ये है कि डी.ई.ओज के दफ्तरों में आने वाले लोगों को विभिन्न ब्रांचों में बिठाने के लिए कुर्सियां तक नहीं हैं, अगर कहीं हैं तो वे भी उक्त ब्रांचों के स्टाफ द्वारा खुद ही बंदोबस्त करके मंगवाई गई हैं लेकिन सरकार द्वारा उक्त काम के लिए दिखाई गई गंभीरता से दफ्तरों में भी सुधार की उम्मीद जगी है। विभाग ने संदीप वर्मा सहायक डायरैक्टर सिविल वर्क्स डी.जी.एस.ई. कार्यालय पंजाब की ड्यूटी बतौर नोडल अधिकारी लगाई गई है जो सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से एस्टीमेट प्राप्त करने के उपरांत सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब सरकार को सौंपेंगे।
- संजय राउत का CM फडणवीस पर निशाना, कहा- केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस बात की जांच करनी चाहिए कि CM वर्षा में जाने से क्यों डरते हैं?
- ‘कुछ हिंदू हलिबुल्ला के पास जा रहे’, दिल्ली में धीरेंद्र शास्त्री बोले- कहीं कुर्सी ना खिसक जाए इसलिए मंदिर छोड़ मस्जिद में घुसकर हाथ जोड़ लेते हैं
- Chhattigarh News: किसानों को अब सहमति से जमीन देने पर मिलेगा चार गुना मुआवजा
- पेट्रोल पंप में फिर चली गोली एक कर्मचारी की हुई मौत
- बिहार में बड़ा खेला करने को तैयारी में कांग्रेस, 5 फरवरी को पटना में होंगे राहुल गांधी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल