शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद सबकी निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार की ओर है। कैबिनेट में किन दिग्गजों को शामिल किया जाएगा, किन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा इसे लेकर दिल्ली में मंथन जारी है। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के बंगले में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद हैं।

BJP नेता के होटल में छापे की खबर झूठी: पुलिस ने दी यह बड़ी जानकारी, 5 करोड़ की नगदी जब्त होने की उड़ी थी अफवाह

दरअसल मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर पर एमपी के नेताओं की अहम बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट में किन नेताओं को क्या जिम्मेदारी देनी है यह तय किया जा सकता है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद हैं। 

16 वीं विधानसभा का पहला सत्र कल से, प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने किया विधानसभा का निरीक्षण, मंत्रिमंडल के सवाल पर कही ये बात

साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर भी इस बैठक में मौजूद हैं। बैठक में क्षेत्रवार, जातिगत समीकरणों के साथ दिग्गजों की मंत्रिमंडल में भूमिका पर विचार मंथन हो रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus