सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीजेपी नेता के होटल में जुआं फड़ पर कार्रवाई की खबर को पुलिस ने निराधार बताया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैल रही खबर पूरी तरह तथ्यहीन है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 2 लाख 92 हजार 810 की  धनराशि जब्त की गई है। 

राजनीतिक रूप से मालामाल हुआ मालवा अंचल: BJP ने CM और डिप्टी सीएम दिया तो विपक्ष ने मालवा के नेताओं को बनाया कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मालथोन फोरलेन हाईवे  पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 2 लाख 92 हजार 810 रुपए जब्त किए गए हैं। प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी कि सागर के अनेक स्थानों पर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर फोरलेन स्थित एक जनप्रतिनिधि के भतीजे के ढाबे पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पांच करोड़ रुपए से अधिक की राशि को जब्त किया गया। साथ में लाखों रुपए के वाहन भी जब्त किए गए हैं जो पूरी तरह से तथ्यहीन है।

छत्तीसगढ़ के हाथी ने MP में मचाया आतंक: ग्रामीणों के घर को तोड़ा, छिंदवाड़ा में तस्करों से दो कछुओं को पुलिस ने किया बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार 

दरअसल सागर में भाजपा नेता के होटल में छापा की झूठी खबर फैल रही थी। बताया जा रहा था कि सागर जिले के आधा दर्जन पुलिस थाना की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी थी। यहां कई सालों ने जुआ खेला जा रहा था। यह भी बताया गया था कि रात 2 बजे हुई छापे की कार्रवाई में 5 करोड़ से ऊपर की नगदी, दर्जनों कार और बाइक बरामद किए गए। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus