शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली है. बीजेपी ने डॉ. मोहन यादव का नया मुख्यमंत्री बनाया है. जबकि राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है. इधर, आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरु हो गया, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी का बयान सामने आया है. वहीं कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के बयान पर पलटवार भी किया है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर भगवानदास सबनानी ने कहा कि इसमें शक नहीं है कि मंत्री विस्तार होना हैं और होगा ही. कब होना है यह भी जल्द सामने होगा. मुख्यमंत्री तय करेंगे, सभी को सूचना आएगी, विधायक को भी को भी सूचना आएगी. जल्द तस्वीर साफ होगी. सदन में कांग्रेस के द्वारा जातिगत जनगणना का उठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर मोर्च पर मुंह की खा रही है. इसलिए विषयांतर कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेस के सीनियर विधायक आरके दोगने ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम चेहरा नया लेकर आए हैं. पुराने लोगों को नकारा जा रहा है. भाजपा का इतिहास है कि आडवाणी, अटल जी, मनोहर जोशी इन सबको नकारा गया. यह यूज एंड थ्रू करते हैं और इस बार भी थ्रू ही करेंगे.
आरके दोगने ने ने कहा कि मैं यही कहूंगा की सीनियरिटी बची रहे भाजपा में. मुझे लग रहा है कि इस बार नए नाम लेकर आएंगे. पुराने को बाहर करेंगे. शिवराज सिंह जी की हालत क्या की है, जनता देख रही है, पार्टी को यहां तक लेकर आए और कौन सा उनका सम्मान मिला. उन्होंने कहा कि आज सदन में कहां बिठाया था उन्हें, चुनाव में उपयोग किया और बाहर कर दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक