शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया है. विधानसभा में आज मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का सीएम एक्शन पर बड़ा बयान आया है. वहीं आज की विधानसभा सदन कार्यवाही पर कहा कि आपसी सहमति से सदन चलाएंगे. सिंघार ने कहा कि जिस प्रकार से पहले सदन चलता था, सिर्फ काम चलता था, लेकिन अब ज्यादा समय तक सदन चले इस पर सहमति बनी है. आगे समय बताएगा कि सरकार सदन चलाना चाहती है कि नहीं चाहती.

कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: कैबिनेट की सूची लगभग तैयार, कट सकते हैं दिग्गजों के नाम, CM मोहन ने कही ये बड़ी बात

सीएम के एक्शन और सरकार की कार्य पद्धति के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस प्रकार के एजेंडा आ रहे हैं मुख्यमंत्री के स्तर के नहीं हैं. मांस-मटन के काम तो नगर पालिका की सीएमओ के काम होते हैं, यह मुख्यमंत्री का काम नहीं है. रही बात धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि बात विकास की होनी चाहिए. युवाओं को नौकरी की होनी चाहिए..धाम की खरीदी कैसे अन्य कई विकास के मुद्दों पर बात होनी चाहिए. मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली से गाड़ी आएगी, रास्ते में कहीं रुकी हुई है अभी.

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया का बयान

आदिवासी लिवाज में विधानसभा पहुंचे युवा कांग्रेस लीडर और धार से कांग्रेस विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि विधानसभा में इस बार बहुत सारे नए चेहरे हैं. युवाओं का जोर है तो हंगामा भी होगा. विरोध भी जबरदस्त होगा, युवाओं का जोश चुप नहीं बैठने वाला अब. पहले सड़कों पर लड़ाई लड़ते थे अब सदन पर लड़ाई लड़ेंगे. पूरी दबंगता से अपनी आवाज बुलंद करेंगे और सरकार से अपनी बात मनवाएंगे.

इस सत्र में नहीं होगा विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव: अब अलगे सेशन में होगी प्रक्रिया, सत्ता परिवर्तित के बाद 2020 में भी नहीं हुआ था चयन

सरकार के कामकाज पर विक्रांत भूरिया ने कहा कि सिर्फ विकास की बात होनी चाहिए. प्रदेश पर चार लाख करोड़ का कर्ज क्यों है, सारे मतदाता भर रहे हैं सरकार अकेली नहीं भर रही. जो घोषणाएं इन्होंने की हैं पहली कैबिनेट की बैठक में ही गुम दिखाई दीं. लाडली बहन का नाम गायब कर दिया गया. विपक्ष के रूप में हमारी जवाबदारी है वह पूरा करवा कर ही रहेंगे. अब हम सरकार को पीछे नहीं हटने देंगे. हर सवाल का उनको भी जवाब देना होगा. पीएससी की डेट नहीं आ रही पटवारी का घोटाला है, कांस्टेबल की भर्तियां नहीं निकल रही है, पूरे युवाओं में आक्रोश है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज: विधायकों से चर्चा कर बनाई जाएगी रणनीति, प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने पर होगी चर्चा

विक्रांत भूरिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार में ही एससी-एसटी पर अपराध होना शुरू हो गए. जो इनकी मानसिकता की झलकता है. बीजेपी सरकार आदिवासी विरोधी है..यह हम होने नहीं देंगे और पूरी ताकत के साथ इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी. मंत्री मंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में कोई भी हो हम उन्हे चेन से बैठने नहीं देंगे. युवा कांग्रेस पहले सड़कों पर डंडे खाती थी, जेल जाते थे, आप सदर में भेजा है तो सही मांगों पर परेशान तो करेंगे ही. पहरेदार और चौकीदार की भूमिका पूरी होगी. चुप बैठने वाले नहीं है हम युवा कांग्रेसी. सदन में भी अपना लोहा मनवाकर ही रहेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus